Sunday 27 December 2015

social science importent points by scopeedu

** भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण पड़ाव **
----------------------------------------------

► 570 ई. : मोहम्मद साहब का जन्म (मक्का में)।
► 622 ई. : मोहम्मद साहब की मक्का से मदीना यात्रा (हिजरत्)।
► 712 ई. : मोहम्मद बिन कासिम का आक्रमण।
► 998 ई. : महमूद गजनवी गजनी साम्राज्य का शासक बना।
► 1001 ई. : महमूद गजनवी का पहला आक्रमण।
► 1026 ई. : महमूद गजनवी का अंतिम आक्रमण।
► 1191 ई. : तराईन की पहली लड़ाई में पृथ्वीराज द्वारा मोहम्मद गौरी पराजित।
► 1192 ई. : तराईन की दूसरी लड़ाई में पृथ्वीराज चौहान मोहम्मद गौरी से पराजित।
► 1206 ई. : कुतुबुद्दीन ऐबक दिल्ली का पहला मुुस्लिम सम्राट बना।
► 1236-40 ई. : रजिया बेगम का शासनकाल।
► 1290 ई. : खिलजियों द्वारा बलबन के पोते कैकूबाद की हत्या, जलालुद्दीन खिलजी द्वारा खिलजी शासन की स्थापना।
► 1336 ई. : विजयनगर साम्राज्य की हरिहर और बुक्का द्वारा स्थापना।
► 1347 ई. : अलाउद्दीन बहमनी शाह द्वारा बहमनी सल्तनत की स्थापना।
► 1398 ई. : दिल्ली पर तैमूर का आक्रमण फिरोजाबाद हरिद्वार, मेरठ और जम्मू में भीषण तबाही व रक्तपात।
► 1414 ई. : खिज्र खाँ द्वारा सैयद वंश की स्थापना।
► 1451 ई. : पहले अफगान सुल्तान के रूप में बहलोल लोदी गद्दी पर बैठा।
► 1469-1539 ई. : गुरू नानक ने अपनी शिक्षाओं से लोगों को काफी प्रभावित किया और आगे चलकर सिख धर्म की स्थापना की ।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
►1613 ई. : जहांगीर द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत में फैक्ट्री स्थापित करने की आज्ञा।
►1653 ई. : ताजमहल बनकर पूरा हो गया।
►1666 ई. : शाहजहां की मृत्यु।
►1668 ई. : सूरत में फ्रांसीसियों की प्रथम फैक्ट्री स्थापित।
►1677 ई. : औरंगजेब द्वारा सरकारी नौकरियों में हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक।
►1679 ई. : हिन्दुओं पर जजिया कर पुन: लागू।
►1739 ई. : फारस के शासक नादिरशाह का भारत पर आक्रमण।
►1757 ई. : प्लासी की लड़ाई।
►1760 ई. : वांडीवास का युद्ध, अंग्रजों के हाथों फ्रांसीसियों की हार।
►1761 ई. : पानीपत का तीसरा युद्ध, अफगानिस्तान के शासक अहमद शाह अब्दाली द्वारा मराठों की हार, मराठा साम्राज्यवाद के विस्तार पर विराम।
►1764 ई : बक्सर की लड़ाई में अंग्रजों द्वारा शाहआलम द्वितीय, शिराजुउद्दौला और मीर कासिम की पराजय।
►1772 ई. : वारेन हास्टिंग बंगाल का गर्वनर नियुक्त।
►1773 ई. : ब्रिटिश संसद द्वारा रेग्युलेटिंग एक्ट पास।
►1793 ई. : बंगाल में स्थायी बंदोबस्त।
►1828 ई. : लॉर्ड विलियम बैटिंक गवर्नर-जनरल नियुक्त, सामाजिक सुधारों का काल, सती प्रथा निषेध (1829), ठगों का दमन (1837)।
►1853 ई. : भारत में बंबई से थाणे के बीच पहली रेल की शुरूआत।
क्रमश:......
Share with your friends.........

No comments:

Post a Comment